ज्ञान भंडार

भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_10image_08_29_064922834prv_27bde_1444824919(1)-llराजकोट: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अब तक दक्षिण अफ्रीका ने 72/1 (13.5 Ovs) रन बना लिए है। टीम इंडिया में एक बदलाव है। धोनी ने टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा को अंतिम एकादश में रखा गया है और दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चलाने वाले नेता हार्दिक पटेल को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच से पहले राजकोट-जामनगर राजमार्ग पर पुलिस ने हिरासत में लिया।बता दें कि हार्दिक ने कहा कि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्टेडियम नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके समुदाय के लोगों को मैच के टिकट नहीं दिए गए। हार्दिक की एक और धमकी के बाद पुलिस ने उस रास्ते को ही सील कर दिया, जहां से दोनों टीमों को बसों में स्टेडियम तक पहुंचना था भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा। दक्षिण अफ्रीका- हाशिम अमला, किंवटन डी काक(विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसिस, एबी डीवीलियर्स(कप्तान), डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फरहान बेहारडिएन, डेल स्टेन, कैगिसो रबादा, मोर्न मोर्केल, इमरान ताहिर।

Related Articles

Back to top button